रानीखेत के ग्राम भैंसोली द्वारा नव युवक संगठन श्री राम लीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के अष्टम दिवस के कार्यक्रम में राम जी की लीला का हर्ष उल्लास के साथ आनंद लिया गया । विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्र पंचायत सदस्य नौला, एवं अध्यक्ष स्याही देवी मंदिर समिति मुकेश रौतेला एवं उनकी धर्म पत्नी मंजू रौतेला,कृपाल सिंह बिष्ट समाजिक कार्यकर्ता नौला,राजेंद्र बिष्ट उपाध्यक्ष रामलीला कमेटी शीतलाखेत,कमलेश बिष्ट कोषाध्यक्ष एकता संगठन एवं दीवान कार्की ग्राम प्रहरी नौला के साथ शिरकत की ।
सोलर लाइट भेंट स्वरूप प्रदान की गई
मुकेश रौतेला द्वारा उस सीट के एक निर्धन परिवार को अपने निजी खर्चे से सोलर लाइट भी भेंट स्वरूप प्रदान की गई । ग्राम वासियों ने इस नेक कार्य की सराहना की और मुकेश रौतेला का हार्दिक धन्यवाद किया की वह अपने क्षेत्र के अलावा भी अन्य क्षेत्रों में समाज के हित में कार्य करते रहते हैं ।