आज जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल और लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनु ) द्वारा जिलाधिकारी वंदना सिंह से मुलाकात की गई । जिसमें उन्होंने जिलाधिकारी को एक पत्र सौंप कर पांडेखोला में स्पीड ब्रेकर लगवाने व जाखन देवी रोड के विषय में चर्चा की ।
पाण्डेखोला बाईपास से पाण्डेखोला मार्केट तक घना आबादी वाला क्षेत्र है
पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग में पाण्डेखोला बाईपास से पाण्डेखोला मार्केट तक घना आबादी वाला क्षेत्र है। जिस कारण सड़क में बहुत भीड़-भाड़ रहती हैं एवं यहां दो पेट्रोल पम्प व एक विद्यालय होने के कारण वाहनों का आवागमन बहुत ज्यादा रहता है। राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण अधिकतर गाड़ियां स्पीड में रहती है एवं यहां पर अनेकों वाहन सड़क में ही आड़े-तिरछे खड़े रहते हैं। जिस कारण बहुत बार अनेकों हादसे हो गये हैं। कल दिनांक 13.09.2022 को पाण्डेखोला में वाहन की चपेट में आने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई। भविष्य में कोई और अनहोनी न हो इस हेतु यहाँ पर पाण्डेखोला बाईपास के पास, पाण्डेखोला पैट्रोल पम्प के पास , पाण्डेखोला योगेश जोशी के दुकान के पास स्पीड ब्रेकर की नितान्त आवश्यकता है। इसके अलावा उन्होंने जाखन देवी रोड के विषय में भी चर्चा की जोकि काफी पूर्व से खराब थी । जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात के बाद तुरंत रोड का कार्य शुरू हो जाएगा ।
ज्ञापन देने वालों में मौजूद रहे
इधर ज्ञापन सौंपने वालो में जिला पंचायत के सदस्य भाजपा जिला महामंत्री महेश नयाल, लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह(मोनु) भाजपा जिला उपाध्यक्ष महिपाल बिष्ट आदि मौजूद रहे ।
