अल्मोड़ा: अब यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, अल्मोड़ा टैक्सी यूनियन में पार्किग तथा कार्यालय का हुआ विधिवत उद्घाटन

नवरात्रि के शुभ अवसर पर अल्मोड़ा टैक्सी यूनियन में पार्किग तथा कार्यालय का विधिवत  उद्घाटन किया गया तथा रात्रि ही में जागरण में स्टार कलाकार खुशी जोशी के मधुर स्वर में भजन कीर्तन किये गये।

इससे पूर्व हमारे पास अपनी पार्किंग नही होने के कारण लिंक रोड में आधे दिन जाम की समस्या बनी रहती थी ।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी एवं विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक  रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा अल्मोड़ा यूनियन के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों तथा पूरे कुमाऊं भर से आये यूनियनों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में विधी विधान से किया गया । यूनियन पदाधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तदपश्चात सभी अतिथियों को यूनियन परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर शॉल ओढ़ाकर अभिवादन किया गया ।  इस अवसर पर टैक्सी यूनियन उपाध्यक्ष-गणेश सिंह बिष्ट द्वारा अपने संबोधन में पार्किंग के संघर्ष को बतलाते हुए कहा गया कि इससे पूर्व हमारे पास अपनी पार्किंग नही होने के कारण लिंक रोड में आधे दिन जाम की समस्या बनी रहती थी ।  जिसमें वाहन संचालको एवम राहगीरों के साथ-2 ज्यादा परेशानी बड़े बुजुर्गो व छोटे-2 स्कूली बच्चों को कड़ी कठनाईयों का सामना करना पड़ता था तथा दूसरी तरफ कार्यालय नही होने के कारण यात्री परेशान रहते थे ।

शासन द्वारा लगभग 27,33,000 लाख रुपये अवमुक् किये गये

इस गंभीर विषय को लेकर यूनियन पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्कालिन जिलाधिकारी नितिन भदौरिया से मुलाकात कर टैक्सी यूनियन की पार्किंग की गंभीर समस्या से अवगत कराया, जिसमें जिला अधिकारी द्वारा तत्वरित कार्यवाही करते संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये । गणेश सिंह बिष्ट ने कहा कि मात्र दो दिन के भीतर ही जिलाधिकारी  द्वारा भूमि निरीक्षण करने के लिए फोन आया उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी स्वयं भी आये पीडब्ल्यूडी प्रशासन, पालिका प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर उनके द्वारा सितम्बर 2018 को लिंक रोड पर खाली पड़ी भूमि की जगह चयनित करवाई गई। उसके उपरान्त शासन द्वारा जिला योजना से P. W.D द्वारा निमार्ण कार्य की शुरुआत की गई  । जिसमें कटिंग, दिवाल निमार्ण कार्य, पैराफिट, समतलीकरण से लेकर इंटर लाकिंग टाइल्स बिछाने तक का कार्य किया गया जिसमें शासन द्वारा लगभग 27,33,000 रुपये अवमुक् किये गये जो कि तीन चरणों में आये । तब जाकर निर्माण कार्य हो सका उन्होंने कहा फिर कार्यालय बनने वाले स्थान पर एक विशालकाय वृक्ष को हटाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । उसके बाद पीडब्ल्यूडी के नाम की इस भूमि को नगर पालिका में हस्तांतित करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।  तदपश्चात पालिका में आने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष  प्रकाश चन्द्र जोशी द्वारा टैक्सी यूनियन कार्यालय के लिए 1,50000 + रुपये तथा शौचालय के लिए लगभग 3,31,000  की धनराशी अवमुक्त कराई गई ।

आभार व्यक्त किया

उपाध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट ने  इस गंभीर समस्या से निदान दिलाने के लिए शासन तथा पालिका अध्यक्ष – प्रकाश चन्द्र जोशी, विधायक  मनोज तिवारी , पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ,जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष शैलेन्द्र तिलारा ने विधायक मनोज तिवारी से सीसीटीवी तथा बैठने के लिए बैंच की माँग की,विधायक मनोज तिवारी द्वारा अपने संबोधन में उक्त मांगो की घोषणा की । अध्यक्ष शैलेन्द्र तिलारा ने पालिका अत्यक्ष से टीन शेड लगाने की भी मांग की जिसमें पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन में धनराशी होने पर देने की बात कही। इधर उपाध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट ने जागरण में दिये दान का सभी दानदाताओं का आभार प्रकट किया ।

कार्यक्रम में मौजूद रहे

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष  प्रकाश चन्द्र जोशी,  विधायक  मनोज तिवारी, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान , सभासद मनोज जोशी, सचिन आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिताम्बर पाण्डे , कुमाँऊ महासंघ अध्यक्ष- शंकर ठाकुर, अल्मोड़ा यूनियन अध्यक्ष  शैलेंद्र तिलारा, उपाध्यक्ष – गणेश सिंह बिष्ट , भार वाहन पिकप के गोपाल रावत , महासचिव नीरज पवार, सचिव अर्जुन मुस्युनी, उपसचिव आनन्द सिंह भोज, कोषाध्यक्ष बाल कृष्ण जोशी, संरक्षक सुभाष मलहोत्रा, संरक्षक भीमा पवार, हल्द्वानी अध्यक्ष भरत भूषण, सचिव मनीष तिवारी, पिथौरागढ़ अध्यक्ष नवल किशोर, सचिव मनोज जोशी, थल  अध्यक्ष बबलू सामंत, उपाध्यक्ष विक्रम सामंत, रानीखेत सचिव  राजेन्द्र सिंह रौतेला, सोमेश्वर दिवान सिंह राणा, द्वाराहाट अध्यक्ष दीपक चौधरी,   सहित अल्मोड़ा यूनियन परिवार के साथ कई लोग मौजूद रहे ।