अल्मोड़ा: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के चार छात्रों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है । अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के चार छात्रों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के चयन हुआ है ।

बॉक्सिंग प्रतियोगिता सात नवंबर को होगी आयोजित

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के चार छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं ।  प्रधानाचार्य एनएस बिष्ट ने बताया कि ललित बिष्ट, मानस कनवाल, कमलेश कुमार आर्या, पवन सिंह रौतेला का चयन राज्य स्तरीय बाक्सिंग और तन्मय बिष्ट का चयन राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के लिये हुआ है। बॉक्सिंग प्रतियोगिता सात नवंबर को रुद्रपुर और हॉकी चार से सात नवंबर तक टनकपुर में होगी।

खुशी व्यक्त की

खिलाड़ियों के चयन पर प्रभारी सीईओ सत्यनारायण, पीएस जंगपांगी, राजेंद्र कनवाल आदि ने खुशी व्यक्त की है ।