अल्मोड़ा : स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता जारी, अलग-अलग वर्गों में मीनाक्षी, भावना और मोनिका ने मारी बाजी

युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से आयोजित तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता जारी है। रविवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिवस दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, भला फेंक आदि प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें विशाल, मीनाक्षी, भावना और मोनिका ने बाजी मारी।


प्रतियोगिता के अंडर- 21 बालक वर्ग की पांच हजार मीटर दौड़ में विशाल अव्वल, बालिका वर्ग में रहीं मीनाक्षी और भावना ने मारी बाजी

हेमवंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि हवालबाग खंड शिक्षा अधिकारी पीएस जंगपांगी और उपखंड शिक्षा अधिकारी सुरेश आर्या ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के अंडर- 21 बालक वर्ग की पांच हजार मीटर दौड़ में विशाल, बालिका वर्ग की तीन हजार मीटर में मीनाक्षी, 1500 मीटर में भावना ने प्रथम स्थान पर रही। जबकि बालिका वर्ग की अंडर-21 गोला क्षेपण में मोनिका बिष्ट और अंडर-14 में गुंजन फिरमाल ने बाजी मारी। वहीं अंडर-14 बालिका वर्ग की 600 मीटर दौड़ में चांदनी आर्या, अंडर-17 की 200 मीटर में दीपा तिवारी, 400 मीटर में रंजनी तिवारी प्रथम स्थान पर रही।

इस अवसर पर रहे उपस्थित

इस मौके पर प्रधानाचार्य हिमांशु तिवारी, उमेश पांडे, अरविंद बिष्ट, पंकज टम्टा, दीपक वर्मा, राजेंद्र कनवाल, मोहन सिंह नेगी, गोपाल सिंह खोलिया, भूपाल चिलवाल, सुरेश वर्मा, अरविंद बिष्ट, महेश भंडारी, सुनील बिष्ट, हेम लता वर्मा, राजेंद्र बोरा, बेबी जैड़ा आदि मौजूद रहे।