अल्मोड़ा: 11 से 14 नवम्बर स्थानीय स्टेडियम में खेल महाकुम्भ का होगा आयोजन, अण्डर 14 / 17 एवं 21 बालक/बालिका वर्ग में आयोजित होगी प्रतियोगिता

विकासखण्ड हवालबाग के सभागार में ब्लॉक प्रमुख  बबीता भाकुनी की अध्यक्षता में खेल महाकुम्भ 2022 का आयोजन दिनांक 11 से 14 नवम्बर स्थानीय स्टेडियम अल्मोड़ा में कराने का निर्णय लिया गया है, जिसमें विकासखण्ड हवालबाग के अन्तर्गत आने वाले समस्त न्याय पंचायत के प्रथम चयनित बालक/बालिकाऐं एवं विजेता टीम के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

14 / 17 एवं 21 बालक/बालिका वर्ग में आयोजित होगी प्रतियोगिता

प्रतियोगिता अण्डर 14 / 17 एवं 21 बालक/बालिका वर्ग में आयोजित होगी, जनपद में होने वाली प्रयिगिताओं का पंजीकरण दिनांक 11 को अनिवार्य रूप से किया जायेगा अन्यथा की स्थिति में जनपद स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पाना सम्भव नहीं होगा । ब्लॉक स्तर हवालबाग खेल महाकुम्भ 2022 की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले बालक / बालिका अनिवार्य रूप से अपना पंजीकरण दिनांक 11 नवम्बर, 2022 को कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि प्रतियोगिता का सफल संचालन किया जा सके। प्रतियोगिता से सम्बन्धित पंजीकरण फार्म के साथ जन्म प्रमाण पत्र / विद्यालय द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण अभिभावक जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र आधार कार्ड की छाया प्रति विद्यालय / संस्था का आई कार्ड संलग्नक अनिवार्य है।

इस अवसर पर रहे उपस्थित

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी  भगवान सिंह बिष्ट,  प्रकाश सिंह जंगपांगी (खण्ड शिक्षा अधिकारी), चिकित्सा अधिकारी प्रा०स्वा०केन्द्र हवालबाग, सहायक विकास अधिकारी हवालबाग, खेल प्रशिक्षक कार्यालय जिला क्रीडा अधिकारी,  पंकज कुमार टम्टा, भूपाल सिंह चिलवाल (ब्लॉक खेल समन्वयक हवालाबाग),  सोनू कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हवालबाग आदि उपस्थित थे।