अल्मोड़ा: न्याय पंचायत खत्याड़ी और नगर क्षेत्र की दो दिवसीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का हुआ समापन, एडम्स, बीरशिवा, होली एंजिल की टीम रही विजेता

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है यहां अल्मोड़ा में न्याय पंचायत खत्याड़ी और नगर क्षेत्र की दो दिवसीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता के तहत विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

एडम्स, बीरशिवा, होली एंजिल की टीमें रहीं विजेता

हेमवंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिता के अंडर-17 बालिका वर्ग की खो-खो में आर्य कन्या इंटर अल्मोड़ा विजेता और एडम्स इंटर कॉलेज उपविजेता रही। अंडर-14 में बीरशिवा विजेता, ग्रीनफील्ड उपविजेता, कबड्डी के अंडर-14 आयु वर्ग की बालिका में एडम्स, अंडर-17 में चकिथो, अंडर-14 और 17 बालक वर्ग की वालीबॉल में होली एंजिल और सिमकनी विजेता रही।

विजेता उपविजेता टीम को किया गया सम्मानित

मुख्य अतिथि धर्म निरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला और श्याम सिंह कनवाल ने विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

उपस्थित रहे

इस मौके पर प्रधानाचार्य नंदन सिंह बिष्ट, व्यायाम शिक्षक राजेंद्र सिंह कनवाल, दीपक वर्मा, दिगम्बर फुलोरिया, भूपाल सिंह चिलवाल, पंकज मेर, शिवराज बनकोटी, संजय, नीरू पांडे, बेबी जैड़ा, सुनील बिष्ट, प्रतिभा वर्मा, सुंदर सिंह रौतेला, सुजाता शर्मा, किरन वर्मा आदि रहे।