अल्मोड़ा: डाक विभाग द्वारा 9 अक्टूबर से 13 अक्तूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह का होगा आयोजन, यह रहेगा कार्यक्रम

डाक विभाग द्वारा 9 अक्टूबर से 13 अक्तूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान सभी जिलों में कैंप लगाकर विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाएगा  व योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उप मंडल पर भी विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे ।

विभिन्न कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

अल्मोड़ा डाकघर अधीक्षक आर. के. बिनवाल,द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष दिनांक 09.10:2022 से दिनांक 13:10:2022 तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। इस अवधि में स्कूली बच्चों हेतु विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। बचत बैंक, फिलेटेली व ग्रामीण डाक जीवन बीमा कैम्पों का भी आयोजन किया जायेगा। डाक सप्ताह के अर्न्तगत कार्यक्रम निम्नवत आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि  दिनांक 09.10:2022 को विश्व डाक दिवस है। डाक सप्ताह का शुभारंम्भ किया जायेगा । इस अवसर पर अमिताभ खर्कवाल, माननीय चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तराखण्ड परिमण्डल देहरादून द्वारा दिनांक 10.10.2022 को अल्मोड़ा प्रधान डाकघर में प्रेस को सम्बोधित करेंगे। एवं दिनांक 13. 10.2022 को कपकोट उपडाकघर में मण्डल के दूरस्थ क्षेत्रों में निवास कर रही जनता के हित में अन्त्योदय दिवस का शुभारम्भ करेंगे।

दस अक्टूबर को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस

दिनांक दस अक्टूबर को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस- इस दिन जिला मुख्यालय के डाकघरों में विशेष कैम्प का आयोजन कर डाकघर बचत बैंक योजनाओं व आई.पी.पी.बी. के खातों के बारे में जनता को जागरूक किया जायेगा।

ग्यारह अक्टूबर को फिलेटली सेमीनार का आयोजन

. दिनांक 11.10.2022 को फिलेटेली दिवस (आजादी का अमृत महोत्सव) का आयोजन किया जायेगा। फिलेटेली को हॉबी बनाने हेतु प्रश्नोत्तरी फिलेटली सेमीनार का आयोजन करना, ढाई आंखर और दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति का प्रचार प्रसार किया जायेगा।

12 अक्टूबर को मेल व पार्सल दिवस का आयोजन

दिनांक 12.10.2022 को मेल व पार्सल दिवस का आयोजन किया जायेगा। मण्डलीय स्तर पर ग्राहक गोष्ठी का आयोजन कर डाक विभाग की नयी पहल पार्सल ट्रेकर के बारे में अवगत कराया जायेगा एवं जनता की राय भी ली जायेगी।

13 अक्टूबर को अन्त्योदय दिवस का आयोजन

दिनांक 13.10.2022 को अन्त्योदय दिवस का आयोजन किया जायेगा। राज्य कि विभिन्न विभागों जो जनता की कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्ध रखते हो, के अधिकारियों के साथ मिलकर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा तथा आधार पंजीकरण एवं अद्यतन केन्द्र हेतु आधार कॅम्प ग्रामीण इलाकों में लगाये जायेंगे तथा आम जन को डी.बी.टी. सोशियल स्क्योरिटि पेन्शन, जन सुरक्षा स्कीम (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेन्शन योजना) के बारे में अवगत कराया जायेगा ।