अल्मोड़ा: पालिका ने छह पशुपालकों पर 12 हजार रुपये का जुर्माना किया आरोपित, लोगो से की ये अपील….

नगर क्षेत्र में पालतू जानवरों को आवारा छोड़ने वाले पशुपालकों के खिलाफ अब पालिका ने सख्त रूप अख्तियार कर लिया है। पालिका ने छह पशुपालकों को 12 हजार रुपये की चालानी कार्रवाई के नोटिस जारी किए है। ईओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पशुपालक अपने पशुओं को नगर में आवारा ना छोड़े।

पालिका प्रशासन ने पहले दिन ही छह पशुपालकों को 12 हजार रुपये के चालानी नोटिस जारी की

दरअसल, नगर की माल रोड, लोअर माल रोड समेत धारानौला क्षेत्र में बड़ी संख्या में आवारा पशु घूमते हुए हमेशा दिखाई देते हैं। ऐसे में आए दिन कई दोपहिया वाहन चालक घायल हो रहे हैं। कई बार आवारा जानवरों के बीच सड़क पर लेटने से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। पालिका प्रशासन ने पहले दिन ही छह पशुपालकों को 12 हजार रुपये के चालानी नोटिस जारी किए है।

लोगो से की अपील

ईओ पालिका भरत त्रिपाठी ने बताया कि छह पशुपालकों के खिलाफ जुर्माना आरोपित किया गया है। लोगों से अपील है कि वो अपने पालतू जानवरों को नगर में आवारा ना छोड़े, ऐसा करने पर पशुपालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।