अल्मोड़ा: 6 वर्षों में नहीं बन पाया लमगडा विकास खंड का ध्यूली- धौनी मोटर मार्ग, डीएम ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट

ग्राम सभा ध्यूली-रौतेला से दर्जनों ग्रामीण धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के सदस्यों के साथ ध्यूली-धौनी मोटर-मार्ग के शीघ्र निर्माण की पुरजोर माँग करते हुए जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मिले।

6 वर्ष में 1 किलोमीटर  मोटरमार्ग नहीं बन पाया

वर्ष 2016 जून महीने में मुख्य  मार्ग दुबरौली से ध्यूली- धौनी 5 किलोमीटर मोटरमार्ग  का कार्य प्रारंभ हुआ परंतु 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी 1 किलोमीटर  मोटरमार्ग नहीं बन पाया है नाम मात्र का कटान किया गया है  ।  जिसे लोक निर्माण विभाग (PWD) के अंतर्गत प्रारंभ किया गया जिसका बजट 1  करोड़ 10 लाख  के लगभग तत्कालीन सरकार द्वारा पास भी किया गया था ।   इस सड़क मार्ग के बन जाने से लगभग 3 गांव एवं 4 तोक के 3000-5000  लोगों तक प्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुँचता, वर्तमान समय में ब्लॉक मुख्यालय  एवं मुख्य मार्ग  तक आने में 1:30 – 2:00 घंटे का समय लगता है जिससे बुजुर्गो एवं बीमार व्यक्ति को बैंक एवं हॉस्पिटल आने में बहुत मुश्किलों हालातों का सामना करना पड़ता है,  यदि यह मोटरमार्ग बन जाता तो ब्लॉक मुख्यालय तक मात्र 15-20 मिनट में आसानी से पंहुचा जा सकता है। 

6 वर्ष बीत जाने के बाद भी आंखें बंद कर बैठा है विभाग

ग्रामीण अनेको बार लो0नी0वी0 के  अधिकारियों तक कई प्रार्थना पत्रों से अवगत करवा चुके हैं परन्तु  6 वर्ष बीत जाने के बाद भी विभाग आँख बंद कर के बैठा है।   इसके 2 वर्ष बाद शुरू हुए  पड़ोसी गाँव की 8 किलोमीटर का मोटर मार्ग डामरीकरण पूर्ण होकर यातायात के लिए भी प्रारम्भ हो चुकी हैँ । और अभी तक इस मोटर मार्ग के 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी कटिंग भी पूर्ण नही हुई हैँ, इस मार्ग के दुर्दशा के लिए पूर्णतह विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी जिम्मेदार हैँ । कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई ठोस कारवाही नहीं की गई है ।

डीएम ने दिए तीन माह में मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पुर्ण करने की आदेश

जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता से तत्काल मोटर मार्ग की प्रगति रिपोर्ट मांगी साथ ही अधिशासी अभियंता को मौके में जाने का आदेश देते हुए 05/11/2022 को मोटर-मार्ग की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा और यदि ठेकेदार काम नही करता है तो री टेंडर करने के आदेश देते हुए तीन माह में मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया है ।

इस अवसर पर मौजूद रहे

ज्ञापन देने वालों में धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के सयोंजक विनय किरौला,  ग्राम प्रधान गोविन्द सिंह रौतेला ,  देवेंद्र अधिकारी (पूर्व प्रधान), खड़क सिंह रौतेला ,शेर सिंह रौतेला,कैलाश गुरुरानी , धन सिंह रावत, धन सिंह रावत (ExArmy)पंकज रौतेला , अमर सिंह रौतेला, मदन सिंह  बिष्ट , चन्दन सिंह बिष्ट,अमर सिंह अधिकारी, बालम सिंह रौतेला, रमेश सिंह रौतेला,  महेंद्र सिंह रौतेला, सोनू रौतेला, विनय किरौला, पान सिंह रावत, मोहन सिंह रावत, चंदन सिंह रौतेला, डिगर सिंह अधिकारी, राजू अधिकारी, गोपाल अधिकारी,मोनू बिष्ट, चन्दन सिंह रौतेला, गोविन्द सिंह रौतेला, हर सिंह रौतेला, हिमांशु  रौतेला ,हरीश रौतेला, उमेद सिंह रौतेला, गोधन सिंह रौतेला, दान सिंह रावत, चन्दन कुमार, हरीश अधिकारी,नीरज  रौतेला, दीपक सिजवाली, भुवन, गोपाल राम आदि लोग मैजूद रहे  ।