जनसंघ के संस्थापक स्व० सोबन सिंह जीना के भतीजे स्वर्ण कुन्दन सिंह जीना के निधन पर आज आर्य समाज अल्मोड़ा द्वारा वैदिक परम्परानुसार यज्ञमयी श्रदान्जली दी गई।
शोक व्यक्त किया
स्व०कुन्दन सिंह जीना आर्य समाज अल्मोड़ा के आजीवन सदस्य रहे । कथा आर्य समाज अल्मोड़ा के साप्ताहिक कार्यक्रमों मे नियमित भागीदारी करते रहे। उनके निधन पर आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखण्ड़ के वरिष्ठ मन्त्री दयाकृष्ण काण्डपाल, आर्य समाज अल्मोड़ा के प्रधान दिनेश तिवारी , मोहन सिंह रावत , मान सिंह रावत किशन सिंह , सुखवाल , गौरव भट्ट आदि ने शोक व्यक्त किया ।
दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि
इस अवसर पर कुन्दन सिंह जीना का स्मरण करते हुए मन्त्री दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि कुन्दन सिंह जीना उनके साथ सोबन सिंह जीना ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष भी थे । जीना ट्रस्ट प्रतिवर्ष मेधावी छात्रों को सम्मानित करता है कुन्दन जीना मौलिक रूप से पद व प्रतिष्ठा से दूर जमीनी कार्य करने मे यकीन करते थे । उनके सम्मान मे दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धान्जली व शोक संतप्त परिवार को सान्त्वना प्रेषित की गई।