अल्मोड़ा के द्वाराहाट से जुड़ी खबर सामने आई है। आदर्श इंटर कॉलेज के छः विद्यार्थियों का राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयन हुआ है । जिस पर विद्यालय ने हर्ष जताया है।
समारोह में चयनित बच्चों का स्वागत किया
आदर्श इंटर कॉलेज सुरईखेत के छह विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में होने पर विद्यालय परिवार ने हर्ष जताते हुए सादे समारोह में चयनित बच्चों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार पंत ने बताया कि राकेश बिष्ट, लोकेश बसेड़ा, जयदीप सिंह, नीरज पुजारी, मनीषा आर्य व खुशी ने मार्गदर्शक शिक्षक गौरव जोशी व मुकेश चौधरी के निर्देशन में परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 से लगातार विद्यालय के छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय प्रतिभा खोज, इंस्पायर अवॉर्ड सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चयन होता आ रहा है।