अल्मोड़ा: वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी के निधन पर पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने किया शोक व्यक्त

उत्तराखंड आंदोलन की स्तंभ रही वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी तथा महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा सुशीला बलूनी का विगत रात्रि निधन हो गया।उनके निधन पर पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी श्रीमती सुशीला बलूनी अब हमारे बीच नहीं रही यह समाचार प्रदेशवासियों के साथ-साथ मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से  अविश्वसनीय और सबसे ज्यादा दु:खद है क्योंकि उन्होंने मुझे हमेशा छोटे भाई की तरह प्यार दिया है।

अमूल्य योगदान को राज्य वासी कभी नहीं भूल पाएंगे

उनकी राज्य के प्रति सामाजिक तथा राजनीतिक गतिविधियां उम्रदराज तथा बीमारी के बावजूद भी सक्रिय रही।श्रीमती बलूनी के इस अमूल्य योगदान को राज्य वासी कभी नहीं भूल पाएंगे।उन्होंने कहा कि भले ही आज वे हमारे बीच शारीरिक रुप से ना हो लेकिन राज्य के करोड़ों लोगों के दिलों में हमेशा राज करेंगी।

भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

उन्होने  कहा कि श्रीमती बलूनी ने उत्तराखंड राज्य आन्दोलन में अपनी सशक्त भूमिका निभाई थी।उनका इस संसार से चले जाना उत्तराखंड राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है।पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस असीम दु:ख को उनके परिवार को सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।