एस. एस. जे. कैंपस अल्मोड़ा में नशा मुक्त भारत अभियान savelife के तहत 24 यूके बालिका वाहिनी की एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (ले.) डॉ ममता पंत के निर्देशन में एक लेक्चर का आयोजन किया गया ।
नशा मुक्ति की शुरुवात अपने आसपास अपने स्कूल, कॉलेज से ही करनी होगी
जिसमें अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. इला साह द्वारा बच्चों को वर्तमान समय में प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा गया कि इसका उद्देश्य जनता तक पहुंचना और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मादक द्रव्यों के सेवन के बारे में जागरूकता फैलाना है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हमें इसकी शुरुआत अपने आसपास अपने स्कूल, कॉलेज से ही करनी होगी क्योंकि बुराई हमारे आसपास ही व्याप्त होती है, जरूरत हैं तो हमें उसे पहचानने की जानने की और उस पर कार्य करने की।
अल्मोड़ा को नशा मुक्त बनाने में कार्य करना होगा
इसके साथ ही एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (ले.)डॉ. ममता पंत द्वारा भी बच्चों को इसके प्रति जागरूक किया गया और कहा गया कि हम किसी भी कार्य की शुरुआत खुद से, खुद के परिवेश से ही कर सकते हैं इसके लिए उन्होंने कहा कि हमें सबसे पहले अल्मोड़ा को नशा मुक्त बनाने में कार्य करना होगा।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर सीनियर अंडर ऑफिसर प्रियांशी भाकुनी, अंडर ऑफिसर संगीता तिवारी, सीनियर सार्जेंट किरन चौहान, सार्जेंट निशा बिष्ट, सार्जेंट गुंजन जीना, सार्जेंट माला गुप्ता व अन्य कैडेट्स उपस्थित रहे।