अल्मोड़ा: 15वी वाहिनी एन0डी0आर0एफ0 द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज बमनस्वाल में विद्यालयी छात्र-छात्राओं को आपदा के दौरान, भूकम्प, बाढ़, आग, भूस्खलन से बचाव के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया

15वी वाहिनी एन0डी0आर0एफ0 सेनानी सुदेश कुमार दराल ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा में स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत 15वी वाहिनी एन0डी0आर0एफ0 द्वारा राजकीय इण्टर कालेज बमनस्वाल  में विद्यालयी छात्र-छात्राओं को आपदा के दौरान, भूकम्प, बाढ़, आग, भूस्खलन आदि से कैसे बचाव किया जा सकता है के सम्बन्ध प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित एक आपदा प्रबन्धन व्यवस्था किट भी उपलब्ध कराया गया

इस प्रशिक्षण में 15 वी वाहिनी एन0डी0आ0एफ0 के इंस्पेक्टर प्रकाश चन्द्र पाण्डे व उनकी टीम ने ब्लड कन्ट्रेलिंग, अग्निशमन, बाढ़ से सुरक्षा, रोप क्लाईबिंग, इमरजेन्सी मूवमेन्ट, इम्प्रोवाइज स्ट्रेचर बनाने की जानकारी दी। स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम के दौरान राजकीय इण्टर कालेज, बमनस्वाल को एन0डी0आर0एफ0 टीम की ओर से आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित एक आपदा प्रबन्धन व्यवस्था किट भी उपलब्ध कराया गया।

उपस्थित रहे

राजकीय इण्टर कालेज बमनस्वाल के स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम में स्कूल के अध्यापक/अध्यापिका और छात्र/छात्रायें आपदा प्रबन्धन प्रषिक्षण से लाभान्वित हुए इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के आपदा प्रबन्धन अधिकारी विनीत पाल, मास्टर ट्रेनर आलोक वर्मा आदि उपस्थित रहें।