अल्मोड़ा: उपपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक में भूमाफिया भगाओ पहाड़ बचाओ की मुहिम को तेज करने का लिया गया निर्णय

उपपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक में भूमाफिया भगाओ पहाड़ बचाओ, माफिया भगाओ उत्तराखंड बचाओ की मुहिम को तेज करने का निर्णय लिया गया। बैठक में रोजगार को मौलिक अधिकार का दर्जा देने की मांग की गई। तय किया गया कि पार्टी को मजबूत करने के लिए गांव-गांव में अभियान चलाया जाएगा।

राज्य में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ही एकमात्र विश्वसनीय पार्टी है जिसने उत्तराखंड के हितों की रक्षा की

       पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष महेश फुलारा की अध्यक्षता व जिला महासचिव प्रकाश जोशी के संचालन में केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में दिल्ली से राज करने वाली उत्तराखंड विरोधी पार्टियों की जन विरोधी नीतियों से तंग आकर लोग परिवर्तन पार्टी के साथ तेजी से जुड़ रहे हैं। उन्हें विश्वास हो चला है कि उनके सपनों के उत्तराखंड का निर्माण परिवर्तन पार्टी ही कर सकती है। जिला कार्यकारिणी की पहली बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष महेश फुलारा ने कहा कि उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी अपनी स्थापना के बाद से ही उत्तराखंड की मेहनतकश जनता, मजदूर, किसान के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रही है। उत्तराखंड में फैले भ्रष्ट व माफिया तंत्र से सीधी लड़ाई लड़ी है। राज्य में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ही एकमात्र विश्वसनीय पार्टी है जिसने उत्तराखंड के हितों की रक्षा की है।  बैठक में पारित प्रस्ताव में मुख्य रूप से राजस्व उपनिरीक्षकों के अपनी चौकी में उपलब्ध ना होने पर आम जनता को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए राजस्व उपनिरीक्षकों को चौकी में नियमित रूप से उपलब्ध रहने, ग्राम वासियों को बिना ब्याज या कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने, महिला पहलवानों का उत्पीड़न बंद कर उनको न्याय दिलाने आदि शामिल हैं।पार्टी की अगली बैठक जुलाई प्रथम सप्ताह में करना तय हुआ है।

बैठक में उपस्थित रहे लोगों ने रखे विचार

       बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आए हर सिंह, जिला उपाध्यक्ष किशन सिंह, ज्योति देवी, नगर अध्यक्ष हीरा देवी, केंद्रीय उपाध्यक्ष आनंदी वर्मा, केंद्रीय महासचिव एडवोकेट नारायण राम, हेमा पांडे, उछास की भावना पांडे, दीपांशु पांडे, मनीषा ने अपने विचार रखे।