अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है । दिवाली से पूर्व विभिन्न स्कूल कॉलेजों में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है । जिससे प्रतिभाओं को सराहना मिल सके । इसी क्रम में महर्षि विद्या मंदिर अल्मोड़ा में रंगोली और दीया मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई ।
रंगोली में व्यास हाउस पहले स्थान पर
रंगोली प्रतियोगिता में नौवीं से 12वीं और तीसरी से आठवी तक के विद्यार्थियों ने दीया मेकिंग एंड डेकोरेशन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। रंगोली में व्यास हाउस पहले और नारायण हाउस दूसरे स्थान पर रहे।
दीया मेकिंग में साक्षी मेहरा पहले स्थान पर
दीया मेकिंग में साक्षी मेहरा पहले, करिश्मा दूसरे और सौरभ बिष्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। यहां प्रधानाचार्य बीबी भट्ट आदि मौजूद रहे।