दिनांक 27 मई 2023 को विद्यालय सभा कक्ष में प्रातः 7:30 बजे से 8:30 बजे तक योग कक्षा का आयोजन किया गया, योग कक्षा का आयोजन विद्यालय प्रबन्धक रमेश बोरा जी द्वारा किया गया।
योग कक्षा का संचालन योगाचार्य हरीश सनवाल द्वारा किया गया
योग कक्षा का संचालन योगाचार्य हरीश सनवाल द्वारा किया गया जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु योगाभ्यास, स्मरण शक्ति के विकास ,आजकल होने वाली लाइफ स्टाइल डिजीज से बचने के लिए व्यसन मुक्त समाज व स्वस्थ्य दिनचर्या के बारे में योगाभ्यास कराए गए व योगाचार्य द्वारा बताया गया कि ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां हमारे अंदर व्याप्त हैं योग के माध्यम से उन सभी शक्तियों को हम जागृत कर सकते हैं, जिस प्रकार से हमारे देश के अनेक ऋषि मुनियों द्वारा तप करके अपनी शक्तियों को जागृत कर अनेकों सिद्धियाँ प्राप्त की जाती रही हैं।
सप्ताह में दो दिन कराया जाएगा योगाभ्यास
योग कक्षा का आयोजन सप्ताह में 2 दिन प्रत्येक शनिवार व बुधवार को विद्यालय में स्कूल के बच्चों के लिए व प्रत्येक रविवार को सभी जनमानस के लिए योग कराया जाएगा । जिसमें विभिन्न असाध्य बीमारियों को योग के माध्यम से ठीक करना , व प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा किस प्रकार अपनी शारीरिक समस्या को दूर किया जा सकता है व स्वास्थ्य दिनचर्या आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी , इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ व समस्त विद्यालय के लगभग 270 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।