अल्मोड़ा: वाहनों से  कानफोडू आवाज निकालने व प्रेशर हॉर्न के प्रयोग पर 04 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही

   रामचंद्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों व यातायात पुलिस अधिकारियों को पर्यटन सीजन के दृष्टिगत जनपद में सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

    नौ वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही

दिनांक- 10.06.2023 को थाना चौखुटिया पुलिस द्वारा  यात्रा/ पर्यटन सीजन के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में सुचारू, सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मासी चौकी क्षेत्र में नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर 9 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 4500 रूपए जुर्माना वसूला गया तथा दो पहिया वाहन में मोडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग कर कानफोड़ू आवाज निकालने वाले 2 वाहन चालकों व निर्धारित मानकों के विपरीत प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने वाले 02 वाहन चालकों के विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की गई।

यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले तीन लोगों पर कार्यवाही

   इसके अतिरिक्त अन्य तरीकों से यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 3 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 1500 रूपए जुर्माना वसूला गया।