अल्मोड़ा: राज्य मे आंतरिक सुरक्षा की बढ़ती चुनौतियों के संदर्भ में देवभूमि रक्षा मंच के सदस्यों द्वारा सीएम को भेजा गया ज्ञापन

आज  देवभूमि रक्षा मंच के सदस्यों द्वारा रानीखेत व अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री उत्तराखंड को जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से  उत्तराखंड राज्य मे आंतरिक सुरक्षा की बढ़ती चुनौतियों के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया।

मंच द्वारा मांग की गई की सरकारी भूमि पर पुनः अतिक्रमण न हो इसके लिए व्यस्था बनाई जाए

जिसमे मंच द्वारा मांग की गई की सरकारी भूमि पर पुनः अतिक्रमण न हो इसके लिए व्यस्था बनाई जाए,मतांतरण के प्रति जवाबदेही,मानव तस्करी रोकने के लिए रोमियो स्क्वाड,सत्यापन,नशे को रोकना,आदि आंतरिक सुरक्षा के परिपेक्ष में सभी बिंदुओं पर  त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की अपेक्षा की है ।

ज्ञापन देने वालों में मौजूद रहे

रानीखेत मे ज्ञापन देने वालों मे तरुण जोशी, पावस जोशी,भरत भूषण रावत, मानस बिष्ट, दीपक तिवारी , नवीन बिष्ट, यश शर्मा , राहुल अधिकारी, आयुष पवार, जगदीश जोशी , अमन नज्जौन व अन्य लोग मौजूद रहे ।