अल्मोड़ा: इंटरसेप्टर प्रभारी ने फूड डिलीवरी बॉयज की लगाई क्लास, नियमों का पालन ना करने वालों को दी सख्त हिदायत

इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामंत द्वारा नगर के समस्त फूड डिलीवरी बॉयज पिज्जा बाइट, पिज्जा स्लाइस,डोमिनोज पिज्जा, जोमेटो के स्थानीय मैनेजर एवम कर्मचारीगणों की मीटिंग ली गई।

नियमों का पालन करने की दी गई सख्त हिदायत

बताते चले कि स्थानीय जनता भी फूड डिलीवरी बॉयज की रैश ड्राइविंग से परेशान है । कई बार लोगों ने इंटरसेप्टर प्रभारी से इनकी शिकायत भी की है ।एक तरफ पहले से ही कुछ युवा वर्ग तेज तादाद में गाड़ी चला रहे हैं और उसके बाद फूड डिलीवरी बॉयज द्वारा  तेज स्पीड में  गाड़ी भगाने से शहर में भय का माहौल व्याप्त है । जिससे पैदल चलने वालों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इससे पहले भी कई बार फूड डिलीवरी बॉयज का एक्सीडेंट होते होते टला है । इसी क्रम में  इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामंत द्वारा सभी फूड डिलीवरी बॉयज  को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए, डिलीवरी देते समय गति सीमा में नियंत्रण रखने,  रैश ड्राइविंग , जिक जैक ड्राइविंग न करने की सख्त हिदायत दी गई ‌। साथ ही कहा गया कि नियमों का पालन ना करने पर या शिकायत आने पर मोटर अधिनियम के तहत डीएल निरस्तीकरण की वैधानिक कार्यवाही  भी अमल में लाई जाएगी ।