अल्मोड़ा: पूर्व सैनिकों ने नगर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर की चर्चा, काठगोदाम से अल्मोड़ा के रेल लाईन बिछाने की उठाई मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है । गुरुवार को पूर्व सैनिकों ने काठगोदाम से अल्मोड़ा के रेल लाईन बिछाने की मांग उठाई । इसके अलावा नगर में चल रही विभिन्न समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई ।

बाजार में दोपहिया वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई

उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग जनपद अल्मोड़ा की संगठन कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया । पूर्व सैनिकों ने एक स्वर में काठगोदाम से अल्मोड़ा के लिए रेल लाइन बिछाने की मांग उठाई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नगर में लंबे समय से कई समस्याएं चल रही हैं। जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं पूर्व सैनिकों ने बाजार में दोपहिया वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, कई स्थानों पर पेयजल लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क को ठीक करने, सड़क किनारे संचालित वर्कशॉपों को बंद करने और पानी के बिल के लिए मीटर लगाने की मांग की।

समस्याओं के निराकरण के लिए जल्द ही पूर्व सैनिकों का एक शिष्टमंडल डीएम से मिलेगा

बैठक में तय किया गया कि समस्याओं के निराकरण के लिए जल्द ही पूर्व सैनिकों का एक शिष्टमंडल डीएम से मिलेगा। इस मौके पर आशीष वर्मा ने रेडक्रॉस के बारे में जानकारी देते हुए इस संस्था का सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर मौजूद रहे

बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह साही और संचालन सचिव सुधीर जोशी ने किया। यहां आरसी पंत, जीवन नाथ वर्मा, देवेंद्र शाह, पीसी तिवारी, आनंद सिंह, मोहन सिंह, नवीन चंद्र जोशी, रोशन लाल, चंद्र सिंह बिष्ट समेत कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।