अल्मोड़ा: औद्यानिक प्रशिक्षण एवं परीक्षण केंद्र में किसानों का प्रशिक्षण शुरू, पांच जिलों के कस्तकार ले रहे भाग

अल्मोड़ा के चौबटिया से जुड़ी खबर सामने आई है।  औद्यानिक प्रशिक्षण एवं परीक्षण केंद्र में किसानों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है ।

नैनीताल, पिथौरागढ़, उधामसिंह नगर, अल्मोड़ा, चंपावत सहित पांच जिलों के कस्तकार ले रहे भाग

औद्यानिक प्रशिक्षण एवम परीक्षण

केंद्र चौबटिया में किसानों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है ।प्रशिक्षण में नैनीताल, पिथौरागढ़, उधामसिंह नगर, अल्मोड़ा, चंपावत सहित पांच जिलों के कस्तकार भाग ले रहे हैं ।  कार्यक्रम का उद्घाटन  ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक महेंद्र सिंह बोहरा और भुवन चंद्र आर्या ने किया । उद्घाटन करते हुए बेमौसमी सब्जी उत्पादन की सामयिक जानकारी दी। प्रशिक्षण अधिकारी रणजीत सिंह ने मौन पालन के बारे में विस्तार से  बताया ।