अल्मोड़ा: धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने खत्याड़ी व राजपुरा आदि क्षेत्रों में हो रही समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा  6 अक्टूबर से पांच दिन हुई बारिश के कारण विकासखंड हवालबाग के ग्राम खत्याड़ी में क्षतिग्रस्त हुए आवासीय मकानों को आपदा के मद से निर्माण, खत्याड़ी राजपुरा आदि क्षेत्रों में निकास नाली के अभाव के कारण सीलन भरे घरों में रहने को मजबूर जनता के लिए आपदा निवारक उपायों को अपनाया जाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।

दो परिवार क्षतिग्रस्त मकान में रहने को मजबूर

खत्याड़ी ग्राम सभा के लांमबाखहली,स्लमगड़ी में नारायण सिंह कनवाल, हरीश कनवाल, मदन सिंह कनवाल के आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए,दोनों ही परिवारों के जानमाल के खतरे को देखते हुए दोनों परिवारों पंचायत घर में शरण लेने को मजबूर हो गए।

स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले खत्याड़ी ग्रामसभा को विकास के मॉडल के रूप में विकसित किया जाए

धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने जिलाधिकारी से मांग की है कि दोनों परिवारों के मकानों से जानमाल के खतरे से बचाने के लिए आपदा के मद से आवास निर्माण करने के लिए तत्काल धनराशि दी जाए,ताकि  परिवार सुरक्षित जीवनयापन कर सके। ज्ञापन में आगे कहा गया कि महोदया आपके संज्ञान में खत्याड़ी वासी  लाना चाहते हैं कि अल्मोड़ा क्षेत्र की सबसे पुरानी व बड़ी ग्राम सभा साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले खत्याड़ी ग्रामसभा को विकास के मॉडल के रूप में विकसित किया जाए। पहाड़ की विशेष भौगिलिक स्थिति को देखते हुए आपदा नीति में सुधार करने की मांग करते हैं।

सीलन से भरे घरों में लोग रहने को मजबूर

ग्राम सभा खत्याड़ी व नगरपालिका अल्मोड़ा के राजपुरा वार्ड के लगभग हर घर में पानी की उचित निकासी न होने के कारण सीलन व घरों में पानी घुस जाता है,जिसका निकास नाली बना कर समाधान किया जाए, सीलन से भरे घरों में रहने को मजबूर हो गए है,और बीमार हो रहे है,जिनका निवारण किया जाए।

समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग

धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की गई है  ।साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े ऐतिहासिक ग्रामसभा खत्याड़ी को मॉडल ग्राम सभा के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए।

जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन

       जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने सिंचाई विभाग के तकनीकी टीम,जिला प्रशासन, भू-गंभ की टीम गठित कर पानी की निकासी, घरों में घुस रहे पानी के कारणों को जानने के लिए टीम का गठन कर दिया हैं,साथ ही स्वच्छता आदि के बजट से नालियो के निर्माण करने का  आश्वासन दिया हैं।

ज्ञापन देने वालों में मौजुद रहे

ज्ञापन देने वालों में मंच के संयोजक विनय किरौला,श्याम कनवाल,मुन्ना लटवाल,जगदीश नगरकोटी,लता पांडे,मदन सिंह कनवाल,नारायण कनवाल,राहुल कनवाल, रवीन्द्र कनवाल, वीरेंद्र कनवाल,प्रेम सिंह कनवाल,नारायण सिंह कनवाल,मदन सिंह कनवाल,कारतीके्य कनवाल, अभिषेक कनवाल,नीरज कनवाल,रोनित कनवाल,भूमित बिष्ट, मयंक पंत, कृष्णा आर्या,नीरज राज,संजय आर्या,आदि उपस्थित थे।