पिथौरागढ़: 112 में कॉल कर दी गलत सूचना, खुद ही शराब पीकर मचा रहा था कॉलर हुडदंग

दिनांक 10.08.2022 की रात्रि में एक व्यक्ति ने 112 पर कॉल करके ग्राम बोक्ता में 7-8 लोगों द्वारा शराब बेचने के सम्बन्ध में सूचना दी । सूचना पर चौकी पनार प्रभारी उ0नि0 प्रकाश पाण्डे मय पुलिस टीम के मौके पर पहुँचे तथा कई जगह छापेमारी की कार्यवाही की गयी परन्तु कोई अवैध मादक पदार्थ बरामद नही हुआ ।

खुद ही गाली गलौच, हल्ला-गुल्ला कर हुड़दंग मचा रहा था कॉलर

उक्त व्यक्ति से सम्पर्क किया गया तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था । आस पास ग्रामीणों से मालूम करने पर ज्ञात हुआ कि, कॉलर भगवान सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी दूनी पिथौरागढ़ कुछ देर पहले वहां शराब पीकर लोगों को गाली गलौच, हल्ला-गुल्ला कर हुड़दंग मचा रहा था तथा उसके बाद पुलिस को बुलाने हेतु 112 में कॉल कर रहा था । उक्त व्यक्ति ने पुलिस को गुमराह करने हेतु कॉल की थी । पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 11.08.2022 को भगवान सिंह उपरोक्त का पुलिस को गुमराह करने व 112 हैल्प लाईन नम्बर का गलत प्रयोग करने पर पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी ।

हैल्प लाईन नम्बरों का गलत उपयोग न करने की अपील

     किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या व शिकायत हेतु पुलिस ने 112 नम्बर जारी किया गया है, पुलिस द्वारा हैल्प लाईन पर कॉल आने पर त्वरित कार्यवाही की जाती है । सभी जनसामान्य से अपील है कि हैल्प लाईन नम्बरों का गलत उपयोग न करें । फर्जी कॉल करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । ऐसे लोगों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।