श्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन 2025 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्पित श्री प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत NCORD में संगठित सभी विभागों/स्कूली छात्र- छात्राओं /अध्यापकों जनपद में वृहद स्तर पर नशा मुक्ति जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिससे समाज में ड्रग्स रुपी जहर को फैलने से बचाया जा सके।
नशा ना करने के लिए प्रेरित किया गया
आज दिनांक 12/08/ 2022 को ALMORA POLICE द्वारा जनपद के पुलिस कार्यालय/पुलिस लाईन /सभी थाना/ चौकियों जनपद के विभिन्न विभागों के कार्यालयों में अधि0/कर्म0 गणों व विभिन्न स्कूलों में अध्यापकों व छात्र-छात्राओं को स्वयं के साथ-साथ परिवार, दोस्त, समाज को नशा मुक्त करने की शपथ दिलाकर, सभी को नशा ना करने के लिए प्रेरित किया गया।
सर्वप्रथम हम लोगों यह परिवर्तन अपने भीतर से करना होगा
एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस कार्यालय में अपने अधीनस्थ अधि0/कर्म0 गणों को स्वयं के साथ-साथ परिवार, दोस्त, समाज को नशा मुक्त करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि सर्वप्रथम हम लोगों यह परिवर्तन अपने भीतर से करना होगा, तभी हम लोगों को समाज को नशा मुक्त करने के मिशन में सफलता मिल सकती है, इसलिए आज हम सौगंध लेते है कि ना तो हम नशा करेंगे, ना ही हम समाज को नशे रुपी दलदल में फँसने देंगे ।
नशा वह धीमा जहर है, जो धीरे-धीरे व्यक्ति को ही खत्म नही करता, बल्कि उसके परिवार को भी तहस-नहस करके रख देता
नशे के कारण बिखरने वाले परिवारों को बचाने के लिए अपने अधीनस्थों को शपथ दिलाते हुए कहा कि नशा वह धीमा जहर है, जो धीरे-धीरे व्यक्ति को ही खत्म नही करता, बल्कि उसके परिवार को भी तहस-नहस करके रख देता है। इसलिए हम सब को नशे के प्रति सचेत रहते हुए, समाज को नशे के दुष्परिणामों से आगाह करना है, तभी हम मा0 मुख्यमंत्री के नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 के लक्ष्य को हासिल करने में सफल हो पायेंगे।
मौजूद रहे
पुलिस कार्यालय में शपथ के दौरान श्री विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा, श्री कमल चन्द्र पाठक निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना ईकाई, श्री अशोक धनकड़ निरीक्षक वाचक कार्यालय, श्री जितेन्द्र पाठक प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अल्मोडा, एडीटीएफ प्रभारी सौरभ भारती व अन्य अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहे ।