अल्मोड़ा: पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने बांटे गये सामान के बिलों के भुगतान हेतु जिलापूर्ति अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति अल्मोड़ा के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गोयल व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा खाद्य एवं रसद अनुभाग उपभोक्ता मामले उत्तराखण्ड शासन देहरादून को जिलापूर्ति अधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना के अर्न्तर्गत बांटे गये सामान के बिलों के भुगतान हेतु ज्ञापन सौंपा गया ।

ज्ञापन में यह कहा गया –

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि  बार- बार अनुरोध के पश्चात भी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के बिलों का भुगतान नहीं हो पा रहा है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। शासन द्वारा लगातार समिति को आश्वासन दिया जा रहा है कि बिलों के “भुगतान हेतु बजट का आवंटन शीघ्र किया जा रहा है तथा समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से भी अवगत कराया जा रहा है कि केन्द्र से बहर प्राप्त हो गया है तथा शीघ्र विक्रेताओं के बिलों का भुगतान विभाग सुनिश्चित करें।

यह खेद व आश्चर्य का विषय

उन्होंने कहा कि यह खेद व आश्चर्य का विषय है कि लम्बे इन्तजार के बाद भी विक्रेताओं के बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है जिससे विक्रेता आहत है तथा अपने को ठगा महसूस कर रहा है। उपभोक्ता योजना के बिलों का भुगतान दीपावली से पूर्व करवाने का कष्ट करें ताकि विक्रेता राहत महसूस करें तथा दीपावली का त्यौहार अपने परिवार के साथ आनंदसहित मना सकें ।