आज पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विक्रेताओं को कुमाऊं मण्डल की संयुक्त बैठक में जो 27 जून को पिथौरागढ में सम्पन्न हुई थी उससे अवगत कराया गया।
सभी विक्रेताओं द्वारा 01 जुलाई से खाद्यान्न वितरण न करने का निर्णय लिया गया
आज की बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि पिथौरागढ़ की संयुक्त बैठक में जो निर्णय लिया है कि जब तक चारों जनपदों में प्रत्येक गोदाम में धर्मकांटा नहीं लगाया जायेगा तथा नेट व दुकान के किराये के साथ मानदेय नहीं दिया जाता है तब तक कोई भी विक्रेता 01 जुलाई 2022 से बायोमेट्रिक खाद्यन्न का वितरण नहीं करेगा । जिसका सभी विक्रेताओं ने समर्थन किया। अतः सभी विक्रेताओं द्वारा 01 जुलाई से खाद्यान्न वितरण न करने का निर्णय लिया गया। बैठक में विभाग को चेतावनी दी गयी कि सभी विक्रेता सामूहिक त्यागपत्र दे देंगे तथा विभाग के विरुद्ध आंदोलन करेंगे । बैठक में रानीखेत बाड़ेछीना लमगड़ा, सोमेश्वर, जैंती इत्यादि क्षेत्र के प्रतिनिधी शामिल थे।
ये रहे उपस्थित
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय साह तथा संचालन केसर सिंह ने किया।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा, प्रदेश संयोजक अभय साह, दिनेश गोयल, नगर अध्यक्ष भूपाल सिंह परिहार, लक्ष्मीदत्त भट्ट आनन्द सिंह बिष्ट, चन्दन सिंह, राजेन्द्र सिंह, इन्दर सिंह, प्रकाश भट्ट, रमेश भाकूनी, भूपाल सिंह, तारसिह (सोनी) घरम सिंह लटवाल, देवेन्द्र सिंह चौहान, सुरेश सांगा, हेमादेवी, पान सिंह सांगा, नारायण सिंह, पूरन मेहरा, गोबिन्द सिंह, चन्दन सिंह धन सिह लटवाल, पूरन सिंह नेगी, नरेन्द्र सिंह प्रताप सिंह, पद्मादेवी, सोबन सिंह, विपिन तिवारी विपिन पंत, सन्दानन्द सिंह, जयमल सिंह, लक्ष्मण सिंह के अलावा सैकड़ों विक्रेता उपस्थित थे ।