अल्मोड़ा: आतंक का पर्याय बना गुलदार, घर में घुसकर महिला पर किया हमला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गांवों से लेकर मैदानों तक गुलदार आतंक का पर्याय बना हुआ है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

गुलदार से दहशत

वहीं अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लाॅक के गांवों में गुलदार की दहशत है। मिली जानकारी के अनुसार चामी ग्राम पंचायत के नगाड़ तोक में गुलदार ने घर के अंदर घुसकर महिला के सिर पर पंजे से हमला कर दिया। शोर मचाने पर गुलदार भागा। यह घटना बीते नौ अगस्त को रक्षाबंधन के दिन रात की है। जब विशन दत्त पांडेय, उनकी पत्नी हेमा पांडेय और पुत्र पवन पांडेय टीवी देख रहे थे। तभी गुलदार कमरे में घुस गया और उसने हेमा देवी के सिर पर पंजे से हमला कर दिया। शोर मचाने पर गुलदार भागा। जिसके बाद परिजन महिला को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) धौलादेवी लेकर पहुंचे। जहां महिला का इलाज चला। महिला की हालत खतरे से बाहर है। बताया कि महिला रोज पीएचसी धौलादेवी पहुंचकर इंजेक्शन लगवा रही हैं।

निजात दिलाने की मांग

जिससे अब गांव में दहशत का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है।धन विभाग ने भी लोगों से अपील है कि वह अपने घरों के आसपास झाड़ियों को साफ करें और गुलदार के दिखाई देने पर वन विभाग को सूचना दें।