अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगरों से लेकर गांवों तक वन्य जीवों की आमद बढ़ने लगी है। जो एक बड़ा चिंता का विषय है। वहीं इन दिनों बख गांव में गुलदारों की बढ़ती चहलकदमी से भय का माहौल बना हुआ है।
पिंजरे में कैद गुलदार
इसी बीच अल्मोड़ा के बख गांव में आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर लिया है। यह घटना आज बुधवार देर शाम की है। स्थानीय लोग लंबे समय से गुलदार के आतंक से परेशान थे। यहां गुलदार ने ग्रामीणों के कई मवेशियों को अपना निवाला बनाया था। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक साथ दो तीन गुलदारों की चहलकदमी भी देखी गई है। हालांकि एक गुलदार आज पिंजरे में कैद हो गया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग की टीम द्वारा पिंजरे में कैद गुलदार को रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा।