अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में भी बारिश का दौर है। आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बीते बुधवार को सुबह से तेज बारिश का दौर जारी रहा।
बारिश से बढ़ी दिक्कते
जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। मिली जानकारी के अनुसार यहां पहाड़ी से मलबा गिरने से एक एसएच सहित 12 सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई। चौखुटिया के चांदीखेत में कालीगाड़ नाला उफान पर आ गया। अल्मोड़ा में जिला मुख्यालय के साथ ही रानीखेत, द्वाराहाट, चौखुटिया, सोमेश्वर, भिकियासैंण, ताकुला, भैंसियाछाना सहित अन्य हिस्सों में बुधवार तड़के भारी बारिश हुई। बारिश के बाद पहाड़ी से मलबा गिरने से सुवाखान, चलनीछीना एसएच सहित कोसी-कुरीछीना, मकड़ाऊ-दशौला, थला-ध्याड़ी, चमकना-थात, पैसिया-मल्ला गड़कोट, जैंती-नयासंग्रौली, चौसाला-थिल, गजार-क्वैराली, खेती-जटेश्वर, मन्हैत-पीपना, द्वाराहाट-गोचर सड़कें बंद हो गईं।