अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लगातार हो रही बारिश से लोगों की दिक्कते बढ़ रही है।
लोगों की बढ़ी दिक्कतें
जानकारी के अनुसार बारिश से सोमवार को भी जनजीवन प्रभावित रहा। मलबा गिरने से जिले के दो ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद रहे। जिसमें जिले के चौसाला-चिल और तल्ली-रौल मोटर मार्ग पर मलबा आ गया। इससे दोनों मार्गों पर यातायात ठप हो गया। वाहनों की आवाजाही बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।