अल्मोड़ा: बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 01 एसएच सहित 07 सड़कें बंद

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। जिससे लोगों की दिक्कते बढ़ रही है। आज भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश ने बढ़ाई दुश्वारियां

मिली जानकारी के अनुसार मलबा और बोल्डर गिरने से एक एसएच सहित सात सड़कें बंद हैं।इससे 80 से अधिक गांवों का सड़क से संपर्क टूट गया है। मलबा और बोल्डर गिरने से काफलीखान-भनोली-सिमलखेत एसएच सहित महरटाना-डूंगरा, जैंती-पीपली-चापड़, देघाट-चिंतोली, ध्याडी-मेरगांव-मानेश्वर, थला-मनराल-भ्याडी, वल्मरा-तल्ली चनोली, जैंती-नयासंग्रौली सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह ठप है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने कहा कि मलबा और बोल्डर हटाने के काम में जेसीबी जुटी हैं।