अल्मोड़ा: रोमानिया पहुंची लीपिका ने पिता को मैसेज कर बताया अपना हालचाल

रूस यूक्रेन के बीच प्रतिदिन भयंकर युद्ध जारी है। निप्रो शहर में मेडिकल की छात्रा लीपिका चौहान भी अब जल्द अपने वतन वापसी करेगी। रोमानिया पहुंचने के बाद लीपिका ने अपने पिता को व्हाट्सप मैसेज कर बताया कि वह यहां सकुशल है। बताया कि दो दिन बाद उसकी भारत वापसी होगी।

रोमानिया पहुंची लीपिका ने पिता को मैसेज कर बताया अपना हालचाल:

अल्मोड़ा नगर की ब्राइड इन कॉर्नर निवासी पूर्व फौजी मदन सिंह चौहान की बेटी बीते बुधवार को सकुशल रोमानिया पहुंची गई है। लीपिका ने पिता को मैसेज कर अपना हालचाल बताया। कहा कि उनको व अन्य छात्रों को यहां एक इंडोर स्टेडियम में रुकवाया गया है। जहां पहले से करीब ढ़ाई हजार से अधिक भारतीय छात्र रुके है। बताया कि पहले इन ढाई हजार छात्रों को भारत भेजा जाएगा। उनको और अन्य छात्रों को दो दिन बाद यहां से एयरपोर्ट के लिए ले जाया जाएगा।

निवर्तमान विधायक चौहान और पालिकाध्यक्ष जोशी ने परिजनों की कुशलक्षेम पूछी:

इधर निवर्तमान विधायक रघुनाथ सिंह चौहान और पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने भी लीपिका के घर पहुंच, परिजनों से कुशलक्षेम पूछी। रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि मिशन गंगा के तहत भारत सरकार यूक्रेन से सभी भारतीय छात्रों के वतन वापसी को लेकर प्रयासरत है।