अल्मोड़ा: मासूम बच्चों की छोटी सी शरारत पर उनके सिर पर डाल दिया लीसा, आंखों में आई सूजन… वीडियो आया सामने

यहां मासूम बच्चों की छोटी सी शरारत बच्चों की जान पर भारी पड़ गई । मासूम बच्चों की शरारत से लीसा ठेकदारों का पारा इतना हाई हो गया कि बच्चों के सिर पर लीसा उड़ेल दिया गया ।

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार स्याल्दे तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत टिटरी में 5 बच्चे अपनी गायों भैंसों को जंगल चराने गए हुए थे । इस बीच बच्चों ने शरारत ही शरारत में लीसा ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा निकाले जा रहे लीसा के कुप्पों को फेंक दिया । इस बात से  लीसा ठेकदारों के कर्मचारी आग बबूला हो गये और वह बच्चों को पकड़कर घर से  लीसा डीपो लाए । इसके बाद उनसे उनका नाम पूछा और उनसे लीसा के कुप्पे देकर अपने अपने सिर पर डालने को कहा । इस वारदात का   स्वयं लीसा कर्मचारी ने वीडियो भी बनाया है । वीडियो में कर्मचारी बच्चों को  लगातार धमकाते हुए नज़र आ रहे हैं ।  और यह कहते हुए नजर आ रहे हैं  कि क्या करोगे जिंदगी भर ! वहीं मासूम बच्चे वीडियो में अपने सिर पर लीसा डालते हुए बोल रहे हैं कि उनके आंखों में जलन हो रही है । वहीं बताया जा रहा है कि लीसा से बच्चों के आंखों में सूजन भी आ गई है  । वहीं निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा ने सीएम धामी से मामले को लेकर कारवाई की मांग की है ।

जंगलाें में लगने वाली आग के लिए लीसा एक बड़ा कारण

बता दें कि उत्तराखंड के वन महकमे को अकेले लीसा से सालाना डेढ़ से दो सौ करोड़ की आय अर्जित होती हैं। लीसा को रेजिन भी कहा जाता है । चीड़ के पेड़ से निकलने वाला लीसा अत्यधिक ज्वलनशील होता है । जंगलाें में लगने वाली आग के लिए लीसा  एक बड़ा कारण है ।