अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में राष्ट्रीयस्वयंसेवक संघ जिला अल्मोड़ा के प्रचार विभाग द्वारा उत्तराखंड प्रांत की योजनानुसार अल्मोड़ा जिले में गुरुजी माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर के जन्मदिवस पर आज 19 फरवरी को अल्मोड़ा नगर व 6 खण्डों में साहित्य बिक्री दिवस मनाया गया।
दो सेट- उत्तराखंड की महान विभूतियाँ और परमवीर चक्र प्राप्त विभूतियाँ लगी
इस मौके पर संघ के जिला प्रचार प्रमुख राजेन्द्र जोशी ने बताया कि साहित्य बिक्री दिवस के अंतर्गत 2 किताबों के सेट: उत्तराखंड की महान विभूतियाँ और परमवीर चक्र प्राप्त विभूतियाँ को बिक्री के लिए रखा गया।
विभिन्न स्थानों पर बिक्री के लिए लगे स्टॉल
जिसमें अल्मोड़ा जिले में सोमेश्वर, लमगड़ा, भैंसिया छाना, ताकुला, हवालबाग, धौलादेवी और अल्मोड़ा नगर के विभिन्न स्थानों पर बिक्री के लिए स्टॉल लगाई गई। नगर में सोबन सिंह जीना परिसर में भी टोलियां बनाकर साहित्य बिक्री के लिए शिक्षकों से सम्पर्क किया गया। सभी स्थानों पर स्वयंसेवकों व आम जनता में साहित्य लेने के लिए उत्साह दिखा। सुबह 11 बजे स्टॉल लगाई गई और दोपहर 3 बजे तक यह स्टॉल साहित्य बिक्री के लिए खोला गया।