अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के पाण्डेखोला पेयजल समूह योजना में काम शुरू न होने पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है।
जल निगम के अधिकारियों से मिले ग्रामीण
इस संबंध में सोमवार को तलाड बाड़ी, रेखोली, खत्याड़ी, स्यालीधर आदि ग्रामों के लोग जल निगम के अधिकारियों से मिले। इस दौरान उन्होंने अधिकारी को अपनी समस्या से अवगत कराया। जिसमें कहा कि जल जीवन मिशन के तहत चार साल पहले पाण्डेखोला पेयजल समूह में कार्य शुरू किया गया था, लेकिन बाद में वन विभाग और डीआरडीओ ने वन क्षेत्र में कार्य होने के चलते इस पर रोक लगा दी थी। इसके बाद लाइन बिछाने के लिए दूसरी जगह भी चयनित की गई थी। इसके बाद भी योजना का कार्य फिर से शुरू नहीं किया गया है। इस योजना के तहत हर घर में नल लगाए जाने थे। कार्य नहीं होने से ग्रामीणों को हर घर जल की सुविधा नहीं मिल पा रही है।
जल्द कार्य शुरू करने की मांग
ग्रामीणों ने निगम के अधिकारियों से योजना का कार्य फिर से शुरू करने की मांग की। साथ ही काम शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य हितेश नेगी, ग्राम प्रधान तलाड बाड़ी किशन बिष्ट, ग्राम प्रधान रेखोली हेम भंडारी, हरीश कनवाल, महेंद्र सिंह रावत, मोहन सिंह कनवाल, गौरव कनवाल आदि मौजूद रहे।