अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के ग्राम शैल से लेकर पांडेखोला तक के निवासियों ने नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
सीएम को भेजा ज्ञापन
जिस पर आज गुरूवार को केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन सुरेश भट्ट (जिला संगठन मंत्री), कैलाश शर्मा (पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा) और महेश नयाल (जिला अध्यक्ष) के माध्यम से दिया गया। ज्ञापन में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए स्थानीय लोगों के घरों को चिह्नित किया जा रहा है। इससे लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बन हुआ है। उनके घरों के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है। ज्ञापन में कहा कि मामले को लेकर केंद्रीय राज्य परिवहन मंत्री अजय टम्टा ने पहाड़ों में सड़क चौड़ीकरण को लेकर नियमों में संशोधन करने की बात कही थी। जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कत न हो। आश्वासन के बावजूद भी स्थानीय लोगों की मांग को अनदेखा किया जा रहा है। जिससे लोगों में शासन-प्रशासन के प्रति भारी रोष बना हुआ है।
की समाधान की मांग
ज्ञापन में मांग की गई है कि इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान दिया जाए और प्रभावित परिवारों को उचित समाधान उपलब्ध कराया जाए।
रहें उपस्थित
इस ज्ञापन को सौंपने वालों में कपिल मल्होत्रा (पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य), हरेंद्र शैली (ग्राम पंचायत प्रशासक, शैल), पार्षद अमित साह, पार्षद ज्योति साह, पार्षद अर्जुन सिंह बिष्ट, मुन्नी तिवारी, कमल तिवारी, विनोद जोशी, अनिल शैली (पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य), देवेंद्र गोनी और नंदन सिंह मेहता समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।