अल्मोड़ा: वन विभाग के ट्रैप कैमरों में नहीं मिली बाघ की लोकेशन, खोजबीन जारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के जागेश्वर में कुछ दिनों पहले दिखी बाघ की सक्रियता के बाद से खोजबीन की जा रही है।

बाघ की खोजबीन जारी

जागेश्वर के बाद बिनसर में भी बाघ दिखा है। मिली जानकारी के अनुसार बाघ की दस्तक की पुष्टि होने के बाद वन विभाग भी एक्शन में है। डीएफओ के निर्देश पर जागेश्वर, बिनसर और कनारीछीना रेंज के अलग-अलग स्थानों में 12 ट्रैप कैमरे लगा दिए गए हैं। शुक्रवार दिन भर टीम ट्रैप कैमरों में बाघ की खोजबीन हुई, लेकिन कहीं भी बाघ की चहलकदमी नहीं दिखाई दी। जिसके बाद अब वन विभाग को लग रहा है कि बाघ वापस कार्बेट लौट गया होगा। हालांकि वन विभाग ने बिनसर, कनारीछीना और जागेश्वर रेंज के 15 गांवों में अलर्ट जारी किया है।