अल्मोड़ा: लोक अदालत का आयोजन, इतने मामलों का हुआ निस्तारण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में बीते कल शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

मामलों का किया गया निस्तारण

इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा ने बताया कि शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित हुई। इसमें जिला सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल जज सीनियर डिविजन अल्मोड़ा के साथ ही सिविल जज जूनियर डिवीजन रानीखेत और द्वाराहाट की अदालत में एनआई एक्ट और फौजदारी के 99 मामलों का निस्तारण किया‌। इनकी सुलह समझौते की राशि 4493974 रही। वहीं, इन अदालतों में प्री लिटिगेसी के 98 मामलों का निस्तारण हुआ। इनकी सुलह समझौते की राशि 11177738 रुपये रही।