अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
जिले में है 1609 लाइसेंसी शस्त्र
वहीं अल्मोड़ा जिलें में अब तक 65 प्रतिशत लोगों ने अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा किए हैं। इस संबंध में एडीएम चंद्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि अब तक 1092 शस्त्र जमा हो चुके हैं। बैंक, संस्थानों के गार्ड को इससे छूट दी गयी है। जिले में 1609 लाइसेंसी शस्त्र हैं। संबंधित लोगों को इन्हें जमा कराना होगा। साथ ही तय समय पर शस्त्र जमा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।