अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव 2024: उपपा की प्रत्याशी ने खरीदें तीन नामांकन पत्र

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जल्द लोकसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर तैयारियां चल रहीं हैं।

आज नामांकन का अंतिम दिन

वहीं बीते कल मंगलवार को अल्मोड़ा में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की प्रत्याशी किरन आर्या ने तीन नामांकन पत्र खरीदे। आज बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन है। जिसमें आज सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन प्रक्रिया होगी।‌वहीं कल 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 30 मार्च को नाम वापसी होगी। आगामी 19 अप्रैल को मतदान होगा। जानकारी के अनुसार अब तक इस संसदीय सीट पर 22 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है।