अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने वाले है। इसके चलते लोकसभा चुनाव के लिए बुजुर्गों व दिव्यांगों की मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है।
14 अप्रैल तक चलेगी मतदान की यह प्रक्रिया
मिली जानकारी के अनुसार जिले की छह विधानसभाओं के 1637 बुजुर्ग और 378 दिव्यांगों ने घर से मतदान के लिए आवेदन किया था। जो 14 अप्रैल तक चलेगी। जिसमें सोमवार सुबह से मंगलवार दोपहर तक 795 बुजुर्गों और 193 दिव्यांगों ने घर से मतदान किया है। इस संबंध में जिले के नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर मतदान प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई थी। पहले दिन पोलिंग पार्टियां देर रात वापस लौटीं। मंगलवार को भी पोलिंग टीमों को एसएसजे के सिमकनी खेल मैदान, इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट, रानीखेत और भिकियासैंण से रवाना हुई। पोलिंग पार्टियों ने घर-घर जाकर बुजुर्ग और दिव्यांगों को मतदान कराया। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान कराया गया।