अल्मोड़ा: इस दिन से होगा माँ नंदा देवी मेले का आगाज, मेले को भव्य बनाने के लिए रूपरेखा तैयार करने पर हुई चर्चा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में सिंतबर माह में नंदा देवी मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर मंगलवार को एक बैठक आयोजित हुई।

मेला समितियों का होगा गठन

जिसमें मंगलवार को गीता भवन में बैठक हुई। इसमें सदस्यों ने मेले को भव्य बनाने के लिए रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा की।  जिसमें मेले के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर चर्चा की। मेले को लेकर आज यानी 17 जुलाई को भी बैठक की जाएगी। इसमें मेला समितियों का गठन किया जाएगा।

होंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

कहा कि आठ सितम्बर में 15 सितम्बर तक मेले का आयोजन होगा। कहा कि आठ सितम्बर को पंचमी के दिन मेले का शुभारंभ होगा। 11 सितम्बर को अष्टमी के दिन राजपरिवार की ओर से नंदा सुनंदा की भव्य व दिव्य पूजा अर्चना की जाएगी। 15 सितम्बर को मां नंदा सुनन्दा की शोभा यात्रा निकलेगी। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

रहें उपस्थित

बैठक में अध्यक्ष नंदादेवी मंदिर समिति मनोज कुमार वर्मा, किशन चंद्र गुरुरानी, जीवन गुप्ता, मनोज सनवाल, अनूप साह, हरीश बिष्ट, ताराचंद्र जोशी, तारा चंद्र जोशी पुजारी, अर्जुन बिष्ट, नरेंद्र वर्मा, कुलदीप सिंह मेर, रवि गोयल आदि लोग उपस्थित रहें।