अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में सोमवार को माघ खिचड़ी का आयोजन किया गया।
भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
जागेश्वर धाम में सोमवार को माघ खिचड़ी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने यहां पहुंचकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की। जिसके बाद बाबा जागेश्वर का आशीर्वाद लेते हुए प्रसाद ग्रहण किया। पूरे दिन भक्तों की आवाजाही होती रहीं।
किया गया सहयोग
इस आयोजन को सफल बनाने में प्रधान नारद भट्ट, गिरीश भट्ट, कमल सनवाल, तनुज भट्ट, जगदीश चंद्र भट्ट सहित अन्य लोगों ने सहयोग दिया।