अल्मोड़ा: 05 दिसंबर को लक्ष्मेश्वर खूॅंटकुनी भैरव मंदिर में महाभैरवाष्टमी, होगा भव्य भंडारे का आयोजन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लक्ष्मेश्वर स्थित खूॅंटकुनी भैरव मंदिर में बीते कल गुरुवार को श्री खूॅंटकुनी भैरव मंदिर समिति द्वारा बैठक आयोजित की गई।

अधिक संख्या में पंहुचकर ग्रहण करें प्रसाद

जिसमें आगामी 5 दिसंबर को होने वाली महाभैरवाष्टमी व भंडारे को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान मंदिर समिति से जुड़े सदस्यों को आयोजन के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही सभी श्रद्धालुओं से 5 दिसंबर को मंदिर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

यह लोग रहें मौजूद

बैठक में समिति के श्री खूॅंटकुनी भैरव मंदिर समिति के अध्यक्ष हेम चंद्र जोशी, रमेश चंद्र जोशी, त्रिलोचन जोशी, अमित साह मोनू, सुनील कर्नाटक, दिवान सिंह बिष्ट, गगन पाण्डेय,हर्षवर्धन जोशी, भावेश पांडेय, हेमंत पांडेय, विक्रम साह, दिवान सिंह आदि मौजूद रहे।