अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। महात्मा गांधी मनरेगा कर्मचारी संगठन, अल्मोड़ा द्वारा आज मंगलवार को जिला विकास अधिकारी, अल्मोड़ा से शिष्टाचार भेंट की गई ।
की यह मांग
जिसमे दिनांक 23.06.2025 को सीएम आवास कूच का ज्ञापन दिया तथा जिला विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्डों से बिना किसी शासनादेश के मनरेगा कार्मिकों का मांगे जा रहे मूल्यांकन रिपोर्ट का घोर विरोध करते हुए, मूल्यांकन से सम्बन्धित पत्र को वापस लेने की मांग की गयी। जिला विकास अधिकारी द्वारा मूल्यांकन रिपोर्ट पर पुनःविचार कर पत्र सशोधन किये जाने हेतु मनरेगा कार्मिकों को आश्वासन दिया गया। इसके अतिरिक्त संगठन द्वारा विगत तीन माह व्यतीत होने के उपरान्त भी मानदेय न दिये जाने के सम्बन्ध में अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए, मानदेय दिये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी।
रहें उपस्थित
शिष्टाचार भेंट में महात्मा गांधी नरेगा संगठन के जिला अध्यक्ष पंकज मेहरा, विकास बिष्ट, हरीश सिजवाली, धीरज बेदी, विमल कुमार आदि उपस्थित रहे।