अल्मोड़ा: 22 जनवरी को कर्नाटकखोला में महिला रामलीला का मंचन ,प्रसाद वितरण के साथ होगा भव्य दीपोत्सव

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अयोध्या में 22 जनवरी सोमवार को श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोड़ा में महिला रामलीला का मंचन किया जाएगा।

होगी एकदिवसीय कलाकारों की तालीम

रामलीला दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रामलीला मंच में आयोजित की जाएगी। इसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रात्रि के समय रामलीला मंच पर ग्यारह सौ दीपों के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा। इसके सम्बन्ध में आज एक तैयारी बैठक श्रीरामलीला समिति के संयोजक और संरक्षक बिट्टू कर्नाटक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में महिलाओं को रामलीला के चरित्रों के पात्र सौंपे गये। तय किया गया कि यह रामलीला तीन घण्टे तक आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर दर्शकों के बैठने के लिए दर्शक दीर्घा की भी वृहद व्यवस्था की गयी है।साथ ही इस महिला रामलीला का लाईव प्रसारण भी किया जाएगा।इसके लिए रविवार को एकदिवसीय कलाकारों की तालीम भी रखी गयी है।

रामलीला मंच पर भव्य दीपोत्सव एवं भजन कीर्तन का आयोजन

समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद कर्नाटक ने बताया कि रामलीला को आर्कषक बनाने के लिए बेहतर साउण्ड सिस्टम दिल्ली  से मंगवाया जा रहा है। कार्यक्रम में तय हुआ कि प्रातः आठ बजे से श्री रामलीला मंच में पूजा करके रामभजन का आयोजन ध्वनि यंत्रों के माध्यम से किया जाएगा।दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक महिला रामलीला का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात् प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा।इसके बाद संध्याकाल में रामलीला मंच पर भव्य दीपोत्सव एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

यह लोग रहें उपस्थित

इस बैठक में समिति के संरक्षक बिट्टू कर्नाटक, अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद कर्नाटक,राकेश बिष्ट,हेम चन्द्र जोशी,बद्री प्रसाद कर्नाटक,हंसा दत्त कर्नाटक,कविता पांडे,आशा मेहता,मीना भट्ट,पारू उप्रेती,मेघा कांडपाल,रश्मि कांडपाल, मीनाक्षी जोशी,रेखा पवार,हिमांशी आलमियां,कोमल जोशी,नेहा जोशी, मेघना पांडे,कशिश रावत,कमला पांडे, वैष्णवी जोशी,रक्षिता अल्मियां,लता नैनवाल आदि उपस्थित रहे।