अल्मोड़ा: जिला न्यायालय परिसर के निकट वाहन पार्किंग स्थल को तैयार कर पार्किंग को करें सुचारू- एडवोकेट कवींद्र पंत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में कहीं यह बात

ज्ञापन में जिला न्यायालय परिसर अल्मोड़ा के निकट सड़क किनारे अधिवक्ताओं हेतु निर्मित वाहन पार्किंग स्थल का विकास कर पार्किंग को सुचारू करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जिला न्यायालय परिसर अल्मोड़ा के निकट पिछले एक साल से निर्मित वाहन पार्किंग का फर्श सड़क से ऊंचा होने से इसमें वाहन पार्क नहीं हो पा रहे हैं अतः व्यापक जनहित में इस पार्किंग के फर्श के बाहरी किनारे पर यथाशीघ्र यथोचित ढलान देकर इसे वाहन पार्किंग हेतु सुचारू किया जाय व साथ ही इस पार्किंग को टीन शेड से कवर किया जाय जिससे न्यायालय आने वाले कर्मचारी, अधिवक्ता व वादकारी यहां पर गाड़ी का इंतजार कर सकें। श्री पंत का कहना है कि यदि इस पार्किंग को टीन शेड से कवर किया जाता है तो यह यात्री प्रतीक्षालय का एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

शीघ्र इस पार्किंग को सुचारू किया जाए

बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष एडवोकेट पंत ने कहा है कि व्यापक जनहित के दृष्टिगत इस पर प्राथमिकता से कार्रवाई कर शीघ्रातिशीघ्र इस पार्किंग स्थल का विकास कर जनहित में शीघ्र इस पार्किंग को सुचारू करवाया जाय।