अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां माओवादी खीम सिंह बोरा को गुरूवार को अल्मोड़ा जेल से लखनऊ जेल भेज दिया गया है।
50 हजार रुपये का इनाम-
अल्मोड़ा पुलिस ने रिमांड में लेने के बाद चार मार्च को अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर थाने में दर्ज एक मुकदमे के मामले में माओवादी खीम सिंह बोरा को अल्मोड़ा सीजेएम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से माओवादी खीम सिंह बोरा को 16 मार्च तक न्यायिक हिरासत में लिया । 5 मार्च को द्वाराहाट थाने के एक मुकदमे की सुनवाई के लिए भी बोरा को रानीखेत कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद गुरूवार को उसे लखनऊ जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी के समय माओवादी खीम सिंह बोरा के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम था।